Aspirational Districts Collaborative
Aspirational Districts Collaborative monthly meeting held today.
अंतर्गत नर्सरी लगाने रोजगार पाने प्रशिक्षण का समापन समारोह
आज मड़वन प्रखंड में W.V.I प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सरी लगाने रोजगार पाने प्रशिक्षण का समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण डीडीएम नाबार्ड एवं डीपीएम जीविका मुजफ्फरपुर के संयुक्त कर कमलों से किया गया इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला हरचदा कांटी
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला हरचदा कांटी के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं सभी वार्ड सदस्य के साथ गांव में टीकाकरण अभियान एवं बच्चों को विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए संकल्प!
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
AGYVS believes that a nation will progress only when its women from all strata of society will progress. With this belief AGYVS has been persistently working to educate, empower and skilling women in the various fields. District is witnessing new DAWN when it comes to women empowerment. Our persistent efforts to bring change in the society has been recognized by the Sir Ashutosh Dwivedi, DDC, Muzaffarpur on the occasion of International women’s day. KUDOS to the whole AGYVS team! Let’s keep the good work on!!#nabardofficemuzaffarpur
इ-लर्निंग
आज मड़वन प्रखंड के रक्सा मुसहर टोली में गरीब गुरबों साधन हीन बच्चों के बीच शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से ई-लर्निंग शुरू किया गया बच्चों को टैबलेट के माध्यम से शिक्षित करने के लिए प्रशिक्षित विशेष शिक्षक की नियुक्ति की गई तथा इन बच्चों के शिक्षा को कम्प्यूटर शिक्षा की ओर बढ़ावा देने का प्रयास किया जा है इस कार्यक्रम के माध्यम से मुशहर समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है । सभा का आयोजन कर विधालय को टैबलेट उपलब्ध कराया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में कृषि क्षेत्र की उन्नति एवं ग्रामीण महिलाओं के विकास में उत्कृष्ट योगदान हेतु जिला स्तर पर स्मृति सम्मान समारोह
दिनांक 08 मार्च 2022
कार्यक्रम-स्थल : नाबार्ड का जिला विकास प्रबन्धक कार्यालय परिसर, चर्च रोड, गली सं-3, मुजफ्फरपुर
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के जिला विकास प्रबंधक कार्यालय, मुजफ्फरपुर के चर्च रोड स्थित कार्यालय परिसर में आज अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया । उक्त समारोह में जिले के उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, भाप्रसे, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आर्थिक एवं सामाजिक रूप से अपनी मेहनत और लगन की बदौलत जिले की पहचान/ रोल मौडल बनने वाली महिलाओं को जो कृषि एवं ग्रामीण महिलाओं के विकास के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करने में सतत सफल रहीं, को नाबार्ड की तरफ से शील्ड एवं अंगवस्त्र/शाल देकर सम्मानित किया । उन्होने आज के नाबार्ड कार्यक्रम में अपनेउदबोधन में कहा कि ऐसी महिलाएं जिले को प्रगति पथ पर लेकर चल रही हैं एवं ऐसी महिलाओं के संघर्ष से तथा उनकी उपलब्धियों से हम सभी निरंतर उत्प्रेरित होते हैं । महिलाएँ अब किसी भी क्षेत्र मेँ पीछे नहीं हैं। अतः महिलाओं को पिछड़े समझे जाने कि सोच रखने वाले व्यक्तियों को अपनी सोच बदलनी चाहिए । जिले मेँ डीडीएम, नाबार्ड श्रीमती जूही प्रवासिनी के द्वारा आयोजित आज के महिला दिवस कार्यक्रम में जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनमें से बैंकर्स (उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अनूप कुमार झा,श्रीमती हेम लता सिन्हा, भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया की श्रीमती ज्योति ज्योत्सना), जीविका के स्वयं सहायता समूह (श्रीमती विभा गुप्ता एवं सीमा देवी, मरवन प्रखण्ड) नाबार्ड की एमईडीपी की लाभूक-महिलायेँ (श्रीमती सीमा देवी एवं रीना देवी, गायघाट प्रखण्ड) तथा कृषि-उद्यमी महिलाएँ श्रीमती मिनटु सिंह, ग्राम रतनपुरा, मोतीपुर प्रखण्ड आदि शामिल थीं । इसके अलावे बैंक ऑफ इंडिया के वित्तीयन की सहायता से लेयर फ़ार्मिंग एवं अन्य कृषि गतिविधियां कर अन्य महिलाओं को भी व्यावसायिक कौशल प्रदान करने वाली तथा अपने जिले के लिए आइकॉन के रूप में जाने जाने वाली कुरहनी प्रखण्ड स्थित दुर्गा जीविका स्वयं सहायता समूह की श्रीमती दुर्गा देवी एवं श्रीमती मुन्नी देवी को भी स्थित दुर्गा जीविका स्वयं सहायता समूह की श्रीमती दुर्गा देवी एवं श्रीमती मुन्नी देवी को भी आज के नाबार्ड कार्यक्रम में डी डी सी, मुजफ्फरपुर के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया । आज के नारी शक्ति सम्मान समारोह में जिले में कार्यरत एवं कृषि एवं ग्रामीण महिलाओं के विकास चक्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुछ गैर सरकारी संगठनो को भी उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, नाबार्ड की डी डी एम एवं जीविका की डी पी एम आदि के कर कमलों से सम्मानित किया गया उनमें सहगल फाऊंडेसन तथा अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति (एजीवाईवीएस) के कार्यकारी सचिवों ने अपनी अपनी संस्थाओं के लिए ये सम्मान ग्रहण किया । उक्त अवसर पर उल्लेखनीय योगदानों के लिए सम्मान पाने वाली महिलाओं ने अपनी संघर्ष के उपरांत मिली सफलता के बारे में संक्षिप्त रुपेण उत्प्रेरक कहानियाँ भी सुनाया। आज के नाबार्ड कार्यक्र्म को उप विकास आयुक्त के अलावे श्रीमती जूही प्रवासिनी, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, मुजफ्फरपुर, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अनूप कुमार झा तथा डीपीएम, जीविका मुजफ्फरपुर श्रीमती अनिशा गांगुली आदि ने भी संबोधित किया । उक्त अवसर पर नाबार्ड की डी डी एम ने नाबार्ड के जिले में महिलाओं के विकास कार्यक्रमों तथा कृषि क्षेत्र में नाबार्ड के योगदानों की विस्तृतरुपेण चर्चा किया तथा आज के कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं को बधाईयां तथा अच्छे कार्यों के लिए सतत उत्प्रेरित रहने की शुभ कामनाएँ भी दिया । उप विकास आयुक्त श्री द्विवेदी ने नाबार्ड के जिले में स्थित कार्यालय का पहली बार भ्रमण करते हुये, जिले के विकास में नाबार्ड एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक के विकास योजनाओं, गतिविधियों आदि के अहम योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा किया । कार्यक्रम का समापन जीविका,मरवन प्रखण्ड के बीपीएम श्री आशुतोष कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया ।