Akhil Gramin Yuva Vikash Samiti

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में कृषि क्षेत्र की उन्नति एवं ग्रामीण महिलाओं के विकास में उत्कृष्ट योगदान हेतु जिला स्तर पर स्मृति सम्मान समारोह

दिनांक 08 मार्च 2022
कार्यक्रम-स्थल : नाबार्ड का जिला विकास प्रबन्धक कार्यालय परिसर, चर्च रोड, गली सं-3, मुजफ्फरपुर

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के जिला विकास प्रबंधक कार्यालय, मुजफ्फरपुर के चर्च रोड स्थित कार्यालय परिसर में आज अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया । उक्त समारोह में जिले के उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, भाप्रसे, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आर्थिक एवं सामाजिक रूप से अपनी मेहनत और लगन की बदौलत जिले की पहचान/ रोल मौडल बनने वाली महिलाओं को जो कृषि एवं ग्रामीण महिलाओं के विकास के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करने में सतत सफल रहीं, को नाबार्ड की तरफ से शील्ड एवं अंगवस्त्र/शाल देकर सम्मानित किया । उन्होने आज के नाबार्ड कार्यक्रम में अपनेउदबोधन में कहा कि ऐसी महिलाएं जिले को प्रगति पथ पर लेकर चल रही हैं एवं ऐसी महिलाओं के संघर्ष से तथा उनकी उपलब्धियों से हम सभी निरंतर उत्प्रेरित होते हैं । महिलाएँ अब किसी भी क्षेत्र मेँ पीछे नहीं हैं। अतः महिलाओं को पिछड़े समझे जाने कि सोच रखने वाले व्यक्तियों को अपनी सोच बदलनी चाहिए । जिले मेँ डीडीएम, नाबार्ड श्रीमती जूही प्रवासिनी के द्वारा आयोजित आज के महिला दिवस कार्यक्रम में जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनमें से बैंकर्स (उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अनूप कुमार झा,श्रीमती हेम लता सिन्हा, भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया की श्रीमती ज्योति ज्योत्सना), जीविका के स्वयं सहायता समूह (श्रीमती विभा गुप्ता एवं सीमा देवी, मरवन प्रखण्ड) नाबार्ड की एमईडीपी की लाभूक-महिलायेँ (श्रीमती सीमा देवी एवं रीना देवी, गायघाट प्रखण्ड) तथा कृषि-उद्यमी महिलाएँ श्रीमती मिनटु सिंह, ग्राम रतनपुरा, मोतीपुर प्रखण्ड आदि शामिल थीं । इसके अलावे बैंक ऑफ इंडिया के वित्तीयन की सहायता से लेयर फ़ार्मिंग एवं अन्य कृषि गतिविधियां कर अन्य महिलाओं को भी व्यावसायिक कौशल प्रदान करने वाली तथा अपने जिले के लिए आइकॉन के रूप में जाने जाने वाली कुरहनी प्रखण्ड स्थित दुर्गा जीविका स्वयं सहायता समूह की श्रीमती दुर्गा देवी एवं श्रीमती मुन्नी देवी को भी स्थित दुर्गा जीविका स्वयं सहायता समूह की श्रीमती दुर्गा देवी एवं श्रीमती मुन्नी देवी को भी आज के नाबार्ड कार्यक्रम में डी डी सी, मुजफ्फरपुर के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया । आज के नारी शक्ति सम्मान समारोह में जिले में कार्यरत एवं कृषि एवं ग्रामीण महिलाओं के विकास चक्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुछ गैर सरकारी संगठनो को भी उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, नाबार्ड की डी डी एम एवं जीविका की डी पी एम आदि के कर कमलों से सम्मानित किया गया उनमें सहगल फाऊंडेसन तथा अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति (एजीवाईवीएस) के कार्यकारी सचिवों ने अपनी अपनी संस्थाओं के लिए ये सम्मान ग्रहण किया । उक्त अवसर पर उल्लेखनीय योगदानों के लिए सम्मान पाने वाली महिलाओं ने अपनी संघर्ष के उपरांत मिली सफलता के बारे में संक्षिप्त रुपेण उत्प्रेरक कहानियाँ भी सुनाया। आज के नाबार्ड कार्यक्र्म को उप विकास आयुक्त के अलावे श्रीमती जूही प्रवासिनी, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, मुजफ्फरपुर, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अनूप कुमार झा तथा डीपीएम, जीविका मुजफ्फरपुर श्रीमती अनिशा गांगुली आदि ने भी संबोधित किया । उक्त अवसर पर नाबार्ड की डी डी एम ने नाबार्ड के जिले में महिलाओं के विकास कार्यक्रमों तथा कृषि क्षेत्र में नाबार्ड के योगदानों की विस्तृतरुपेण चर्चा किया तथा आज के कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं को बधाईयां तथा अच्छे कार्यों के लिए सतत उत्प्रेरित रहने की शुभ कामनाएँ भी दिया । उप विकास आयुक्त श्री द्विवेदी ने नाबार्ड के जिले में स्थित कार्यालय का पहली बार भ्रमण करते हुये, जिले के विकास में नाबार्ड एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक के विकास योजनाओं, गतिविधियों आदि के अहम योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा किया । कार्यक्रम का समापन जीविका,मरवन प्रखण्ड के बीपीएम श्री आशुतोष कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *